सोनाली फोगाट की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने | Sonali Phogat Death Case Update | ABPLIVE

2022-08-26 1

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा उनके एक लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुआ है. ये सीसीटीवी गोवा के उस होटल का है, जहां टिकटॉक स्टार ठहरी हुई थीं. बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज सोनाली की मौत से पहले उन्हें गोवा के होटल से बेसुध हालत में ले जाते समय का है. सोनाली फोगाट इस नए वीडियो में लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उनका पीए उन्हें होटल से बाहर ले जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज उस वक्त का है, जब सोनाली फोगाट को हार्ट अटैक आने का दावा किया गया था. बाद में जांच में उनके पीए ने स्वीकार किया था कि उन्हें किसी तरह का पदार्थ किसी लिक्विड में मिलाकर दिया गया था. 

Videos similaires